Paytm Payment Bank:
RBI Banned Paytm Payments Bank की सर्विसेज पर पिछले महीने रोक लगा दी थी। केंद्रीय बैंक ने 15 मार्च तक इन सेवाओं को बंद करने की बात कही थी। तो ऐसे में लोगों को काफी कंफ्यूजन है कि 15 मार्च के बाद कौन सी सेवाएं काम करेगी और कौन सी नहीं। और बहुत से लोगों के मन में यह भी प्रश्न है कि क्या पेटीएम बंद होने वाला है। आइए जानते हैं कि आप कल से पेमेंट प्लेटफार्म के कौन से सेवाएं पहले की तरह उपयोग कर सकते हैं।
Which services to stop from today: ये सर्विसेज हो जाएगी बंद
- Paytm Payment Bank के माध्यम से अब अपने खातों में पैसे जमा नहीं कर सकते हैं, लेकिन फिर भी पैसे निकाल या ट्रांसफर कर सकते हैं।
- अब उपयोगकर्ताओं को उनके Paytm Payment Bank खाते में वेतन क्रेडिट, प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण और सब्सिडी नहीं मिलेगी, लेकिन फिर भी उन्हें भागीदार बैंकों से रिफंड, कैशबैक और स्वीप-इन मिलता रहेगा।
- Paytm Payment Bank द्वारा जारी किए गए अपने FASTag को रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।
- Paytm Payment Bank द्वारा सैलरी या अन्य डायरेक्ट ट्रांसफर उपलब्ध नहीं होंगे।
- उपयोगकर्ता अपने वॉलेट को टॉप-अप नहीं कर सकते हैं या अपने पेटीएम वॉलेट से फंड ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं, हालांकि, वे अभी भी बिलों का भुगतान करने के लिए अपने वॉलेट में मौजूद पैसे का उपयोग कर सकते हैं।
- Paytm Payment Bank से एनसीएमसी कार्ड रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।
- उपयोगकर्ता यूपीआई या आईएमपीएस के माध्यम से पेटीएम पेमेंट्स बैंक खातों में फंड ट्रांसफर नहीं कर पाएंगे।
- ग्राहक अभी भी सब्सक्रिप्शन के भुगतान के लिए अपने पेटीएम बैलेंस का उपयोग कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 15 मार्च से एक अलग बैंक खाते का उपयोग करना होगा।
These services will remain operational:ये सर्विसेज रहेगी चालू
- Paytm Payment Bank के यूजर आसानी से पेटीएम ऐप (Paytm App) का इस्तेमाल कर सकते हैं। वह Paytm App से क्रेडिट कार्ड बिल, मोबाइल रिचार्ज जैसे सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- Paytm QR Code से लेकर साउंड बॉक्स और कार्ड मशीन के जरिये हो रहे पेमेंट में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
- Paytm Payment Bank के यूजर Paytm App पर मिल रही इंश्योरेंस (जैसे-कार इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस, न्यू इंश्योरेंस पॉलिसी) सर्विस का फायदा उठा सकते हैं। इन सेवाएं पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
- अगर आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं को आप Paytm Money के जरिये आसानी से इक्विटी, Mutual Fund या NPS में इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं।
- Digital Gold खरीदना या फिर बेचने की सेवाएं 15 मार्च के बाद भी जारी रहेगी। यूजर पहले की तरह इस सेवाएं का फायदा उठा सकते हैं।
- Paytm Wallet या फिर किसी दूसरे बैंक के जरिये यूजर आसानी से UPI का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Can you buy Fastag from Paytm? क्या पेटीएम से खरीद सकते हैं फास्टैग
बहूत सारे यूजर Fastag को लेकर कन्फयूज हैं कि वह Paytm के जरिये Fastag खरीद सकते हैं या नहीं। बता दें कि अगर आपके पास Paytm Fastag है तो, वह 15 मार्च के बाद बंद हो जाएगा। हालांकि अभीतक आप Paytm App से बाकी Bank के Fastag खरीद सकते हैं। (Can you buy Fastag from Paytm?)
Paytm Fastag को लेकर एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि यूजर को अपना Paytm Fastag पोर्ट या फिर डिएक्टिवेट करवा लेना चाहिए। Fastag डिएक्टिवेट होने के बाद यूजर को Fastag सिक्योरिटी मनी वापस मिल जाएगी।
Read More: Paytm Crisis: RBI की सख्ती के बाद पेटीएम पर कौन-सी सर्विस चालू रहेगी और कौन-सी होगी बंद?