Google Pixel 9 अगर आपको गूगल पिक्सल स्मार्टफोन पसंद है और आप भी नया पिक्सल स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हो, तो आपके लिए अच्छी खबर है। गूगल ने भारतीय स्मार्टफोन Market में ला रहा है.जिसका नाम Google Pixel 9 है, इसके लीक रुमर्स सामने आ गये है,इसमें Ultrasonic फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ कई कमाल के आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे, नीचे दिये गये सभी संभावित फ़ीचर्स हैं जो एक Google Pixel 9 Smartphone में शामिल हो सकते हैं.
Google Pixel 9 Price in India:
इस Artical में हम बात करेंगे गूगल पिक्सल 9 की तो लीक हुवे जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की यह Mobile Phones भारतीय बाज़ार में दो स्टोरेज के साथ आएगा, उसकी Price भी अलग-अलग होंगी, इसके बेस वेरिएंट में Goggle Pixel 9 है, जिसकी कीमत ₹58,990 से शुरू हो जाएगी । इसी तरह, गूगल पिक्सल 9 Pro वेरिएंट को ₹92,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जायेंगे.
Google Pixel 9 Specification:
बात करें Google Pixel 9 Specification की तो Android 15.0 पर बेस्ड इस फ़ोन में Tensor G4 चिपसेट के साथ ऑफर कर सकती हैं। कैमरा सिस्टम के विपरीत यह Pixel 9 पर एक डुअल-कैमरा सेटअप है। Pixel 9 में फ्लैट डिस्प्ले और बीच में पंच-होल सेल्फी कैमरा के साथ गोल कोने होंगे। पावर बटन और वॉल्यूम कुंजियाँ एक सपाट फ्रेम के दाईं ओर रखी गई हैं। स्मार्टफोन में 6.03-इंच का डिस्प्ले होगा,और कई कमाल के आधुनिक फीचर्स दिए जायेंगे, नीचे दिये गये सभी संभावित फ़ीचर्स हैं जो एक गूगल पिक्सल 9 Smartphone में शामिल हो सकते हैं.
Google Pixel 9 Ultra Display:
गूगल पिक्सल 9 में एक बड़ा फ्लैट डिस्प्ले दिया जायेगा, जिसका आकार 6.3 इंच होगा। इसमें 1080 x 2640px रेजोल्यूशन और 413ppi का पिक्सेल डेंसिटी होगा। यह Mobile फ्लैट Display के साथ आएगा, और इसमें अधिकतम 2800 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट होगा। बताया जा रहा है कि गूगल के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में फ्लैट पंच होल डिस्प्ले देखने को मिलेगी।
Google Pixel 9 Camera:
गूगल पिक्सल 9 के Camera के बारें में बात करे तो इसके रियर में 50 MP + 13 MP + 12 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, जिसमें GSM भी होगा। इसमें बहुत सारे फीचर्स जैसे कि कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पैनोरामा, नाइट मोड, सुपर मून, स्लो मोशन, आदि मिलेंगे। इसके फ्रंट कैमरा में एक 32MP का सेल्फी कैमरा होगा, जिससे आप 4K @ 30 fps वीडियो रिकॉर्ड कर सकेंगे।
Google Pixel 9 Battery & Charger:
इस गूगल पिक्सल फोन में 5100mAh का बड़ा लिथियम पॉलिमर बैटरी होगा, जो कि नॉन रिमूवेबल होगा। साथ ही, यहां एक USB Type-C मॉडल के साथ 45W का फास्ट चार्जर भी मिलेगा, जिससे फोन को पूरी तरह से चार्ज करने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा.
Google Pixel 9 Processor:
गूगल पिक्सल 9 के प्रोसेसर की बात करें तो कंपनी ने अभी अपने इस फोन की प्रोसेसर क्षमता को लेकर खुलासा नहीं किया है लेकिन बताया जा रहा है कि Google का यह नया स्मार्टफोन Android 15.0 के ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ में देखने को मिल सकता है। इसी के साथ में कंपनी अपने इस स्मार्टफोन के अंदर Tensor G4 का चिपसेट प्रोसेसर ऑफर कर सकती हैं।
Google Pixel 9 Launch Date in India:
आपको बताये Google Pixel 9 Launch Date in India के बारे में कोई Official Notification अभी तक कंपनी द्वारा नहीं दी गई है.
हमने इस आर्टिकल में गूगल पिक्सल 9 Price in India और उसके Specification की सारी जानकारी दी गयी है, अगर आपको इस आर्टिकल में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने Social Media अकाउंट पर भी शेयर करें.
Also Read: Motorola Razr 50 Ultra Price, Specifications & Launch Date In India