itemtype="https://schema.org/Blog" itemscope>

Elvish Yadav Fight Video:Elvish Yadav Ne Kise Mara? एल्विश यादव ने यूट्यूबटर Maxtern को क्यू मारा?

Elvish Yadav Fight Video:(elvish yadav vs maxtern)

(Elvish Yadav ने किसे मारा ? )Big Boss OTT season 2 के winner Elvish Yadav आज भारतभर में मशहूर हैं उनको हर कोई पहचानता है । Elvish Yadav आज फिर एक बार सुर्खियों में हैं। Twitter पर हुई video viral जिसमे Elvish Yadav किसी शक्स को मार पीट करते हुए नजर आए। कौन है वो शक्स ?

Elvish Yadav ने किसे मारा? एल्विश यादव ने यूट्यूबटर Maxtern को क्यू मारा?पूरी बात जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहिए और अंत तक पढ़े।

Elvish Yadav Ne Kise Mara?:Elvish Yadav Fight Video एल्विश यादव ने यूट्यूबटर Maxtern को क्यू मारा?

Elvish Yadav की यूट्यूबर के साथ हुई हातापाई की वीडियो Twitter हुई viral और #ShameOnElvish hashtag 2 दिनों से trending में चल रहा है। “On my way to” और ठीक 1 घंटे बाद “Work done” 7 मार्च को Elvish Yadav ने इन्स्टाग्राम account 2 स्टोरी लगाई थी। Elvish Yadav और यूट्यूबर के बीच हुए झगड़े में मुनव्वर फारूखी जो Big Boss season 17 के winner हैं उनका भी नाम इसमें जुड़ता हुआ नजर आया हैं।Elvish Yadav कभी थप्पड़ तो कभी मारपीट को लेकर चर्चा में रहते है , या कहे की विवादो में रहते हैं। फिर एक बार social media पर उनके 5 मिनिट के वीडियो ने हंगामा मचा दिया। Elvish Yadav वीडियो में जिस युवक को पीट रहे है वो भी एक यूट्यूबर हैं। हाथापाई के दौरान Elvish Yadav के कपड़े तक उतर गए।Elvish Yadav ka हंगामा मचाने वाला वीडियो “घर के कलेश” नाम के पेज द्वारा Social media प्लेटफार्म X पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में Elvish Yadav Maxtern ko पीटते नजर आए है। वीडियो की शुरुवात में Elvish किसी दुकान में जाते नजर आते है। ” हेलो भाई कैसे हों” इसपर Elvish Yadav कहते हैं कि ” मैं हाथ मिलाने नही मारने आया हु” । Maxtern जैसे ही खड़े होते है, Maxtern को Elvish Yadav थप्पड़ से मारते नजर आते है।

Elvish Yadav के साथ उनके साथी भी दुकान में घुसते हुए नजर आते है और maxtern को पकड़ते हुए नजर आते हैं। पीछे से लोगो की आवाजे सुनाई देती है जिनमें लोग ” लड़ो मत, लड़ो मत” कहते है । Elvish Yadav ने किसी भी नही सुनी और लात घुसो से यूटुबर Maxtern को पीटते नजर आए हैं। नीचे लिटाकर Maxtern को मारा जाता है। इस बीच हुए हातापायी में Elvish Yadav के कपडे उतर जाते है। वीडियो के दौरान एक शक्स वीडियो के सामने नजर आता है जिसके वजह से Elvish Yadav के कपड़े कैसे उतरे ये देख नही पाए।

 

“ये कवर पिक तुम सेकुलर हिन्दू पर शोभा नहीं देता, जिसने चंद पैसों के लिए अपना ज़मीर बेच दिया. मुनव्वर को गले लगा लिया”. 

Elvish Yadav और Maxtern की लड़ाई social media पर ही शुरू हुई थी। दरअसल, एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच के दौरान Big Boss winner मुन्नवर फारूखी और Elvish Yadav को साथ में देखा गया , उसके साथ ही social media पर उनकी तस्वीरे भी देखने को मिली। इन दोनो के फैंस अक्सर आपस में उलझते नजर आते हैं। कही लोग मुन्नवर फारूखी और Elvish Yadav को इन तस्वीरों को देखने के बाद support भी कर रहे है है तो कही लोगो को इनका मिलना और एक दूसरे को गले लगाना बिलकुल भी पसंद नही आया हैं। Elvish Yadav के अकाउंट का स्क्रीनशॉट लगा कर एक ट्विटर user ” रैंडम सेना” ने ट्वीट किया साथ ही

#ShameOnElvish का हैशटैग भी लगवाया।
उसके थोड़ी देर बाद रैंडम सेना बताते है #ShaneOnElvish नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है, जहां बिना पीआर campaign के 1 लाख से अधिक ट्वीट आ चुके है । इसके बाद Elvish Yadav ka ट्वीट देखने को मिलता है , उसमे लिखा था

“खोट निकालने बैठोगे, हर चीज़ में खोट निकल जाएगी. प्यार मोहब्बत से रहो और आगे बढ़ो.”

इस पर रैंडम सेना का रिप्लाई था

“मुनव्वर को गले नहीं लगाना चाहिए था. धर्म से बड़ा पैसा नहीं होता, गलत को एक्सेप्ट ना करना ईगो की कैटेगरी में आता है.”

किसीने सोचा भी नहीं होगा की सिर्फ गले लगाने से इतना कुछ हो सकता है। इन सब के दौरान यूट्यूबर Maxtern ने मीम किए तथा ट्वीट करके लिखा की

“जब मैं मुनव्वर के बारे में बात करता हूं तो एल्विश के फैन्स आतंकवादी और एंटी हिन्दू घोषित कर देते हैं. लेकिन जब एल्विश और मुनव्वर से मिलता है तो एल्विश के फैन्स कहते हैं: पॉजिटिविटी, प्यार बांटों. अरे सचिन पाजी भी तो शोएब अख्तर से मिलते थे.”

उसके बाद फिरसे Maxtern ट्वीट करते है जिसमे Elvish Yadav की एक क्लीप लगाई गई थी जिसमे उन्होंने कहा था

“हर आदमी दोगला है.”

वीडियो के साथ मुन्नवर फारूखी और Elvish Yadav ki तस्वीरे भी दिखाई दी। वीडियो को रिट्विट करते समय Elvish Yadav ने कहा की

“भाई तू दिल्ली में ही रहता है ना, सोचा याद दिला दूं.”

उसके बाद Maxtern ने एक स्क्रीनशॉट शेयर किया जिसमे उन्होंने बताया की वो गुरुग्राम जा रहे है । इस चाट के मुताबिक Elvish Yadav और Maxtern के बीच व्हाट्सएप के द्वारा बातचीत हुई है और डोनो मिलने वाले है ऐसा दिखाया गया था ।

Elvish Yadav के instagram account की पहली स्टोरी में अपनी तस्वीर के साथ लिखा था

“On my way to” और उसके बाद एक क्वेश्चन मार्क. लगभग एक घंटे बाद फिर से स्टोरी आई जिसमें लिखा था “वर्क डन”.

Elvish Yadav Fight Video:(elvish yadav vs maxtern)
Elvish Yadav Fight Video:(elvish yadav vs maxtern)

लोगों ने इस स्टोरी को एम के साथ जोड़ा । बाद में Maxtern के account से जो वीडियो वायरल हुआ उसमे खुद मास्टर कहते है की Elvish Yadav kr साथ आए ८-१० लोगो ने उन्हें मारा, Maxtern आगे कहते है .

इस लड़ाई की पहली वीडियो “घर के कलेश” नाम के पेज पर अपलोड कर दी गई ।

Elvish Yadav Fight Video:Elvish Yadav Ne Kise Mara?

एल्विश यादव ने यूट्यूबटर Maxtern को क्यू मारा?

Elvish Yadav और Maxtern की लड़ाई तब शुरू हुई जब Digital Influencer सागर ठाकुर, जो Maxtern उपनाम से जाने जाते हैं, ने यूट्यूबर और Bigg Boss OTT 2 विजेता एल्विश यादव की बिग बॉस विजेता मुनव्वर फारुकी के साथ मुलाकात पर Comment की।

 

Read More: एल्विश यादव ने यूट्यूबर को जमकर पीटा, वीडियो वायरल, #ShameOnElvish है वजह?

Also Read: Indian idol season 14 winner kon hai?: कौन है इंडियन आइडल 14 का विनर वैभव गुप्ता?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Follow

Vaibhav Dhamale एक YouTuber और Blogger, जो की Vaibhav Dhamale (50+Subscribers) के नाम से जाने जाते है. Abpmaza24.com के Founder और Content Strategy Head है.

Sharing Is Caring:

Leave a Comment